सहारनपुर -:राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण अतुल गर्ग ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

0
239

सहारनपुर। राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ शिशु कल्याण उ0प्र0 अतुल गर्ग ने एस0बी0डी0 जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होेने प्रसुति गृह, ए0एन0सी0 वार्ड आदि का निरीक्षण किया। उन्होने रिसेप्शन रूम के टाॅयलेट को अन्दर जाकर चैक किया व साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया।

राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने अपने निरीक्षण के दौरान ए0एन0सी0 वार्ड में मरीजों से सीधे जाकर मुलाकात की व उनका हालचाल पूछा। उन्होने मरीजों से कहा कि कोई दिक्कत तो नही है ? जिस पर मरीजों ने बतलाया कि खाना तीनों समय मिल रहा है। साथ ही रोजाना चादर बदली जा रही है। उन्होने ए0एन0सी0 वार्ड में पूजा, मोनिका, शिवा, रीतू आदि मरीजों से मिलकर नवजात शिशुओं को आशीर्वाद एवं शगुन के रूप में अपनी ओर से 100 रूपये दिये। मैटरनिटी वार्ड (मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल कक्ष) में भी जाकर मरीजों से सीधे सम्पर्क किया व उनका हालचाल जाना। दिये जा रहे चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली। उन्होने मैटरनिटी वार्ड में कान्ता, शबाना, करिश्मा, पूजा आदि से सीधे मुलाकात की व उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करते हुए शगुन के तौर पर बच्चों की माताओं को 100 रूपये नगद दिये। उन्होेने इस मौके पर कहा कि सरकार चाहती है कि कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य सेवाएं कत्तई प्रभावित न होने पाये। उन्होने चिकित्सालय में खाना अच्छा दिये जाने व मरीजों का चादर रोजाना बदले जाने पर प्रसंशा व संतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कोरोना वायरस के चलते रोज तीन घण्टे की बैठक ले रहे है। उन्होेने कोरोना वायरस से जुडे सभी चिकित्सकों, सफाई कर्मियों को अब तक दिये गये सहयोग व कार्यों के प्रति भी संतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति कंही पर भी घूमे-फिरे नही।
इस मौके पर सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, महापौर संजीव वालिया, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिलाध्यक्ष भाजपा डा0 महेन्द्र सैनी, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0 सोढी आदि मौजूद रहे।
सहारनपुर
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here