आज किसानो ने भारत बंद का ऐलान किया था जो नए कृषि बिल को लेकर है वही सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी किसानो का समर्थन किया उन्होंने एक दिन का उपवास रखा है उन्होंने कहा कि आंदोलन पूरे देश में फैलना चाहिए ताकि सरकार किसानों के हितों के लिए काम करे। एक रिकॉर्ड किए गए संदेश में उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध की सराहना करते हुए कहा कि आंदोलन के पिछले 10 दिनों में कोई हिंसा नहीं हुई है। के समर्थन मे कई पार्टी भी सड़को पर है जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
मिली जानकरी के अनुसार आज आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी है सिंधु बॉर्डर पर जाने के बाद उन्हें हॉउस अरेस्ट कर लिया है किसान और सरकार के बीच कई बार बर्ता हुई पर कोई हल नहीं निकल पाया जिसके चलते कल बुधवार को बर्ता होनी है किसान नेताओं ने कहा कि किसी को भी बंद में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। लगभग सभी विपक्षी दलों और कई ट्रेड यूनियनों ने ‘भारत बंद’ और किसानों का समर्थन करने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सुरक्षा कड़ी करने और कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।