सीएम धामी ने परिवार सहित डाली वोट अब तक 10.54% वोटिंग उत्तर प्रदेश मे 12.22% एमपी मे 14%राहा मतदान

0
13

हरिद्वार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार सहित किया मतदान मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने उत्‍तराखंड की जनता से पहले मतदान फ‍िर जलपान की अपील की। उन्‍होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन करता हूं कि आज लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग कर देश की विकास यात्रा को जारी रखने हेतु सक्षम सरकार चुनने में अपना योगदान दें।आपका एक वोट बहुमूल्य है।

प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 10. 54 प्रतिशत मतदान हुआ।

नैनीताल- यू एस नगर में सुबह नौ बजे तक 9.83 % मतदान
हरिद्वार में सुबह नौ बजे तक 12.49% मतदान
अल्मोड़ा में सुबह नौ बजे तक 10.13% मतदान
गढ़वाल में सुबह नौ बजे तक 9.46% मतदान
टिहरी में सुबह नौ बजे तक 10.25% मतदान

मप्र की छह सीटों पर सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला सीट पर सबसे ज्यदा 16.30 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 11.93 प्रतिशत वोट पड़े।

इस सीट पर इतना मतदानबालाघाट: 14.39 फीसदीछिंदवाड़ा: 15.50 फीसदीजबलपुर: 13.50 फीसदीमंडला: 16.30 फीसदीशहडोल: 13.07 फीसदीसीधी: 11.93 फीसदी

बिजनौर सीट पर 12.37 फीसदी
कैराना सीट पर 12.45 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 10.89 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 11.31 प्रतिशत
नगीना सीट पर 13.91 फीसदी
पीलीभीत सीट पर 13.36 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 10.66 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 16.49 फीसदी वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here