उत्तरप्रदेस,शमसान की छत गिरने से 25लोगो की मौत तीन पर गिरी गाज

0
82

हरिद्वार, शनिवार को बालाजी कालोनी निवासी जयराम की बीमारी के चलते मौत हो गई। रविवार सुबह करीब 10 बजे जयराम के शव को लेकर लोग उखलारसी अंत्येष्टि स्थल गए थे। अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा लोग शामिल थे। करीब 11 बजे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो गई और पुजारी ने सभी लोगों को जयराम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन के लिए गैलरी में बुलाया। करीब सवा 11 बजे गैलरी की छत भरभराकर गिर गई। चीख-पुकार के बीच कुछ लोग तो बाहर निकल गए, जबकि कुछ लोग मलबे के नीचे दब गए।जिसमे 25लोगो की मौत हो गयी जब की कई लोग घायल हो गये इस बात को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान लेते हुए मर्तक के परिवार को दो दो लाख रुपय देने की घोषणा की है इस घटना के जिम्मेदार लोगो पर कारवाही की बात कही वही जांच के बाद पता चला की इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है नगरपालिका ने दो महीने पहले ही इसका निर्माण किया था जिसमे तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है वही जयराम के बेटे दीपक की ओर से थाना मुरादनगर में नगर पालिका ईओ (अधिशासी अधिकारी) निहारिका सिंह, जेई (अवर अभियंता) चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष और निर्माण करने वाले ठेकेदार अजय त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। निर्माण करने वाले अज्ञात कर्मचारी व श्रमिकों को भी आरोपित बनाया गया है। मुरादनगर मे मृतक के परिजनों ने आज हाइवे जाम कर दिया है इसमें ठेकदार अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है

निहारिका सिंह- ईओ, मुरादनगर नगरपालिका
चंद्रपाल- जूनियर इंजीनियर
आशीष- सुपरवाइजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here