सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम पुल गंगा मे गिरा एक लापता

0
22

हरिद्वार,अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के तीन पिलर फिर गिरे। लगभग 100 मीटर तक पुल हिस्सा ढहा।

अभी तक किसी की मौत की तात्कालिक पुष्टि नहीं हो पाई है। अभी 10 मिनट पूर्व की घटना है।अगुवानी सुल्तानगंज निर्माणाधीन ब्रिज के तीन पिलर फिर से गिर गए, जिससे लगभग 100 मीटर पुल हिस्सा ढह गया।

मिलि जानकारी अनुसार आज रविवार का दिन होने के कारण काम बंद था। अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पूर्व, 29 अप्रैल, 2022 की रात में निर्माणाधीन पुल के 36 स्पैन ढहे थे। पुल की नि‍र्माण लागत 1710 करोड़ रुपये है। अगुवानी की ओर से पिलर संख्या 10, 11, 12 और निर्माणाधीन आधा 13 नंबर पिलर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। तीनों पिलर एक-दूसरे से लिवर से जुड़े थे। इसके 120 से अधिक स्पैन ढहे हैं। मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली है। पुल के सुपर स्ट्रक्चर गिरने की घटना की विस्तृत जांच कराने के बाद दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

खगड़िया डीएम अमित कुमार पांडेय ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। मिसिंग चेक कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here