हरिद्वार, हेलीकॉप्टर क्रैश होने का सिलसिला लगातार जारी है आखिर हो क्या रहा है कितने हेलीकॉप्टर लगातार क्रैश हो रहे हैं क्यों नहीं हो पा रही इनकी जांच आज फिर राजस्थान के भरतपुर में आज सुबह सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसके बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई मौके पर दो सेना के जवान हेलीकॉप्टर में मौजूद थे
मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी, तुरंत वे हेलीकॉप्टर के पास पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन हेलीकॉप्टर कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर के अंदर दो लोगों के होने की संभावना जताई है।
भरतपुर के DSP अजय शर्मा ने बताया कि सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।