हरिद्वार,अरविंद केजरीवाल ने धर्मनगरी में निकाला भव्य रोड शो

0
53

हरिद्वार,आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविन्द केजरीवाल ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है वही अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार आने पर तीर्थ यात्रा फ्री करने का वादा कर दिया है वही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत वही रोड शो के दौरान पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मौजूद रहे एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि यातायात परिवर्तन रोड शो के दौरान ही किया गया है और पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में कई बार आ चुके हैं जिसमें हर बार अनेक गारंटी दी है साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का एलान भी कर चुके

दिल्ली में आप की सरकार बनने में 70 फीसदी ऑटो वालों का सहयोग ऑटो वालों को दूसरी नजर से देखा जाता था,हमने उनसे बात की,उनको समझा

दिल्ली में आप की सरकार बनने में 70 फीसदी ऑटो वालों का सहयोग ऑटो वालों को दूसरी नजर से देखा जाता था,हमने उनसे बात की,उनको समझा

ऑटो वाला दिन भर मेहनत करता, गरीब बस्तियों में रहता लेकिन लोग इनको ऑटो माफिया कहते थे

आज हमने ऑटो वालों का पूरा सिस्टम बदल दिया,जनता भी खुश ऑटो वाला भी खुश

भारत के इतिहास में पहला मुख्यमंत्री जिसे ऑटो वाला सीधे मैसेज करता

दिल्ली सरकार ने फिटनेस चार्ज माफ कर दिया,सरकार देती है पैसा

फिटनेस छोड़ कर सब कुछ ऑनलाइन कर दिया, कोरोना में 1.5 लाख ऑटो वालों के 5000 राहत राशि अकाउंट में डाली

दूसरी लहर में 1.80 लाख ऑटो वालों को फिर 5000 राहत राशि दी

समस्याएं चलती रहेगी,आपसे रिश्ता बनाने आया,आपका भाई बनने आया,आपकी सारी समस्या मेरी जिम्मेदारी हर ऑटो टेक्सी के पीछे पोस्टर लगाने होंगे, जितनी सवारी बैठती है। उनको किसी भी तरह कैनवस करके वोट देने के लिए कहना होगा। सीएम ने कहा कि केवल आप को एक मौका दे दो। 2 80 हजार ऑटो चालकों के खाते में 150 करोड़ रुपए कोरोना काल मे उनके खातों में डाले है। पार्टियों ने कभी ऑटो चालकों से सीधी वार्ता के लिए नही बुलाया है। एक मौका आप को देने के बाद किसी को वोट नही देंगे। उनका चेलेंज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here