हरिद्वार,आप के मोहल्ला रिपेयर कैंप में क्षेत्र वासियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

0
29

आम आदमी पार्टी ने वार्ड 58 फुटबॉल ग्राउंड में निशुल्क जनसेवार्थ रिपेयर कैंप के माध्यम से आवश्यक घरेलू कार्य इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर ,वेल्डिंग संबंधित समस्याओं और उनके निराकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराए।
इस अवसर पर पार्टी की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा की प्रत्येक रविवार को आम आदमी पार्टी मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से लोगों की छोटी-छोटी घरेलू समस्याओं से संबंधित कार्य के लिए निःशुल्क जनसेवार्थ कैंप लग रही है और उनका निराकरण कर रही है अब तक 200 से ज्यादा परिवारों के कार्य कैंप के माध्यम से कराए जा चुके हैं। आज केंद्र सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार से जनता परेशान है और बदलाव चाहती है।
महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि अब तक 9 वार्डों में निशुल्क कैंप लगाए जा चुके हैं। आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। आज प्रदेश बाढ़ और आपदा से त्रस्त है वहीं भाजपा के मुख्यमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल बागेश्वर चुनाव में लगा हुआ है। ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड राज्य में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं अगस्त माह में 14 पैसे से 52 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने के बाद अब उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रत्येक माह विद्युत दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव रख पहले से ही महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है।
वार्ड अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा की पार्टी द्वारा लगाए जा रहे मोहल्ला रिपेयर कैंप में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और पार्टी के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।


कार्यालय प्रभारी संजय गौतम ने कहा की अब तक 9 वार्डों में कैंप लगाकर समस्याओं का निराकरण कराया जा चुका है। अन्य वालों से भी लोग अपने यहां कैंप लगाकर सहयोग करने की बात कर रहे हैं। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अनिल सती, CYSS जिलाध्यक्ष अमनदीप,विधानसभा उपाध्यक्ष किरण कुमार दुबे, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन वर्मन, विधानसभा सचिव पवन कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष अर्जुन सिंह, शुभम सैनी, कार्यालय प्रभारी संजय गौतम, गुलशन कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here