हरिद्वार,आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बीच सड़क पर सरेआम युवक को पीटने कि घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की। विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि कल भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने समर्थकों और गनर के माध्यम से एक युवक को सरेआम गाली गलौज करते हुए बुरी तरह पीटा गया। जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है ।यह पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी कैबिनेट मंत्री द्वारा ऐसे ही घटना को अंजाम दिया गया। परिजनों का आरोप है कि अब तक रविंद्र सिंह नेगी का कोई अता पता नहीं है। स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। और उसकी गुमशुदगी की सूचना भी परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा चौकी में दर्ज है । भाजपा के मंत्री विधायक सत्ता की हनक में इस तरह चूर है की उनसे विकास कार्यों और समस्याओं को लेकर कोई जनप्रतिनिधि अथवा जनता उनसे सवाल जवाब करती है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। जंतर मंतर में महिला पहलवान यौन शोषण के खिलाफ भाजपा के सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पिछले 11 दिनों से अनशन पर बैठी है । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पोस्को एक्ट में एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी सांसद की गिरफ्तारी ना होना भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करता है। देवभूमि उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री द्वारा इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उपरोक्त घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।