हरिद्वार,ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला और हवाई फायरिंग करने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. वही एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसके कुछ साथी फरार हो थे. मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पिता आईटीबीपी दिल्ली में हैड कांस्टेबल हैं. देर रात तक पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की अगुवाई में पुलिस टीम फरार बदमाशों की तलाश में जुटी रही. जिसके चलते आज पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं आरोपियों के पास से पिस्टल और बेस बॉल का डंडा आदि बरामद हुऐ
उज्जवल मलिक गुरुकुल कांगड़ी समविवि में पढ़ाई कर रहा है, जाे ग्राम डूंगर, कैराना, शामली का निवासी है। उज्जवल मलिक ब्रह्मपुरी, रानीपुर में किराए पर रहता है। शनिवार दोपहर वह अपने दोस्त से मिलने ज्वालापुर स्थित जूर्स कंट्री आया था। अचानक एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार से आई और उसको रोक लिया। कार से उतरे नकाबपोश हमलावरों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और बिना कुछ कहे लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब उज्जवल जमीन पर गिर गया, तो उनमें से एक ने तमंचा निकालकर हवा में गोलियां दाग दीं। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका कांप उठा और सराय रोड पर अफरा-तफरी मच गई। मामले में पुलिस ने घायल छात्र के दोस्त प्रियांशु पुत्र ओमप्रकाश निवासी दूधला गंगोह जिला सहारनपुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रियांशु भी कई मारपीट के मामलो में आ चुका है, लेकिन मामला बाहर से बाहर ही निपटता रहा।
आरोपियों के नाम
आयुष त्यागी 23 वर्ष पुत्र मनोज त्यागी निवासी मकान नंबर 212 शाकुपुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ यूपी2:- दीपू त्यागी 25 वर्ष पुत्र कपिल त्यागी निवासी बाम थाना बढौत जिला बागपत यूपी3:-उज्जवल 27 वर्ष पुत्र वीर सिंह निवासी मकान नंबर 43 पटेलपुरी कंकरखेड़ा थाना कंकरखेडा मेरठ यूपी4:- अभिषेक त्यागी 22 वर्ष उर्फ लक्की पुत्र कुलदीप त्यागी निवासी ग्राम बाडम रोटारोड़ थाना रोटा मेरठ यूपी5:- रोहित 19 वर्ष पुत्र डालचन्द निवासी मकान नंबर 269 शिवलोक पुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ यूपी6:- उदयराज बेसला 23 वर्ष (गुर्जर) पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोकपुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ यूपी7:- निष्कर्ष त्यागी 20 वर्ष उर्फ ध्रुव पुत्र नीरज त्यागी निवासी संगम विहार टीकरी कैंप 22 बटालियन न्यू दिल्ली स्थाई पता ग्राम गलेथा बिनौली थाना बिनौली जिला बागपत यूपी
1- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट2- बाजार चौकी प्रभारी देवेन्द्र तोमर3- अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा,4- हे0का0 242 हिमेश5- का0 रवि6- का0 प्रमोद पुरोहित7- का0 दिनेशथाना बहादराबाद पुलिस टीम…….1- शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार,2- 30नि0 कल्पना शर्मा3- का0 सन्तोष रावत4- का0 मुकेश राणा