हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जमालपुर कला में कल देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया वहीं देखते-देखते आपस में मारपीट शुरू हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया
मिली जानकारी अनुसार थाना कनखल क्षेत्र के जमालपुर कला में कल देर रात रेडी वाले और कार सवार मे कहां सुनी हो गई हितेश कुमार चाउमीन की रेडी लगाता है वही सड़क पर एक तरफ रेत पड़ा हुआ था जिसके कारण जगह कम थी वही कार सवार सहदाब राणा ने उसे रेडी हटाने के लिए कहा तो वह नहीं माना और इस कारण गाड़ी रेडी मे लग गई और विवाद बढ़ गया इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई इसकी सूचना जगजीतपुर चौकी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक और आला अधिकारी ने गांव में तनावपूर्ण स्थिति न पैदा हो इसको देखते हुऐ पुलिस बल तैनात कर दिया