हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में कुछ दिन पहले हुए भागवत कथा के दौरान दो महिला गले से सोने की चैन चुरा ली गई थी जिसमें जगजीतपुर पुलिस चौकी में सफलता हासिल करते हुए आरोपी महिला के पास से चोरी की दो चेन और एक कार बरामद की है
मिलि जानकारी अनुसार थाना कनखल क्षेत्र के जमालपुर कला में कुछ दिन पहले रामलीला मैदान के अंदर भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रसाद बांटने के दौरान 2 महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी कर ली गई थी जिसकी सूचना जगजीतपुर चौकी को दी गई वही तहरीर के आधार पर जगजीतपुर चौकी पुलिस ने छानबीन शुरू की वही असफलता करते हुए जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने अपनी टीम के साथ महिला को बहादराबाद क्रिस्टल वर्ल्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया वहीं महिला के द्वारा चोरी की गई सोने की चैन और एक कार बरामद की गई उस्ताद गौरव महिला ने अपना नाम छा देवी पत्नी किशन निवासी गांधी विहार नियर नियर चंडी मंदिर थाना देहात हापुड़ बताया हाल निवासी आदि कालोनी बहादराबाद मैं रह रही थी पुलिस टीम में शामिल चौकी पर्वत देवेंद्र तोमर महिला सोनल कांस्टेबल सुंदर रावत और महिला कॉन्स्टेबल परवाह शामिल रही वही महिला को जेल भेज दिया गया है