हरिद्वार,ज्वालापुर की विवादित 56बीघा जमीन और कांग्रेस नेता तोष जैन के घर में घुसकर धमकी देने के मामले में भूमाफिया यशपाल तोमर आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ की एक टीम यशपाल तोमर व उसके साले गजेंद्र को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर हरिद्वार लाई। ज्वालापुर कोतवाली में पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। एसटीएफ अब हरिद्वार में यशपाल तोमर से जुड़े भूमाफिया को चिह्नित करने में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच उत्तराखंड एसटीएफ को सौंपी गई थी। एक टीम आरोपी यशपाल तोमर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आई है। ज्वालापुर कोतवाली में उससे पूछताछ की जा रही है। बागपत के रहने वाले यशपाल तोमर का विवादित जमीनों से पुराना नाता है।
बताया जाता है कि हरिद्वार से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक उसकी सैकड़ों करोड़ रुपये की जमीन हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि यशपाल तोमर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। ज्वालापुर पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है।