हरिद्वार,मंगलौर गुड मंडी मतगणना केंद्र पर पथराव करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार

0
12

हरिद्वार, पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पहले ही अलर्ट थी वही कल शाम को गिनती के दौरान रुड़की क्षेत्र के मंगलौर गुड़ मंडी मे मतगणना स्थल पर पथराव कर दिया था जिसमें चौकी इंचार्ज सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं पुलिस ने लाठियां भांज कर सभी को तितर-बितर किया पुलिस ने आज पथराव करने वाले 12आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

मिली जानकारी अनुसार जिला पंचायत सीट टिकौला पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे थे। उनके सामने बसपा नेता राजेंद्र चौधरी के भतीजे अंशुल चौधरी थे। परिणाम आने के बाद अंशुल चौधरी के 275 वोटों से जीतने की घोषणा की गई। इस पर सुरेंद्र कुमार का आरोप था कि पहले उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया था और रीकाउंटिंग की मांग नहीं सुनी गई। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को दी।

करीब चार बजे वह समर्थकों के साथ मतगणना स्थल गुड़ मंडी पर पहुंचे और अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इस पर वह गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद चंद्रशेखर और महक सिंह ने समर्थकों को संबोधित करते हुए मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत करने और कोर्ट की शरण लेकर न्याय दिलाने की बात कही फिर दोनों नेता चले गए लेकिन समर्थक काफी देर तक डटे रहे।

जिसके पश्चात पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को वहां से जाने के लिए कहा लेकिन कार्यकर्ता अपनी बात पर अड़े रहे और देखते ही देखते पुलिस और कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई जिसमें कार्यकर्ता ने पुलिस बल के ऊपर पथराव शुरू कर दिया जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं पुलिस बल को देखते हुए पथराव करने वाले व्यक्ति खेतों के जरिए वहां से भाग निकले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here