हरिद्वार,युवा जागृति विचार मंच ने सरकारी कार्यालय एवं शिक्षा के मंदिर ऋषिकुल विद्यापीठ परिसर में मदिरा सेवन करने एवं गलत शब्दों का प्रयोग करने के संबंध में वार्ता की

0
36

युवा जागृति विचार मंच के द्वारा आज दिनांक 13/08/2023 को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की गयी जिसमे सरकारी विभाग विधिक माप विज्ञान बाट तथा माप के वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिंह एवं उसके सहयोगियों संतोष कुमार शर्मा एवं मुकेश अग्रवाल द्वारा सरकारी कार्यालय एवं शिक्षा के मंदिर ऋषिकुल विद्यापीठ परिसर में मदिरा सेवन करने एवं कराने एवं मातृशक्ति के लिए आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने के संबंध में वार्ता की गयी ।

प्रेस के दौरान प्रवीन शर्मा ने बताया की उक्त विभाग से संबंधित अधिकारी एव सहयोगियों द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार के ड्राई जोन एरिया में किया गया यह कृत्य घोर अपराध की श्रेणी में हैं एवं एक दंडनीय अपराध है ।
प्रवीन शर्मा के द्वारा विभागीय कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से आग्रह किया की इस प्रकार के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं उनके साथियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए ।


प्रदेश सरकार के द्वारा 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने के स्वर्णिम संकल्प को ध्वस्त करने में इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारी और उनके सहकर्मी सबसे बड़ी बाधा बने हुए हैं , सरकारी विभाग में मदिरा पान करना एवं मातृशक्ति के लिए आपत्तिजनक शब्द एवं अमर्यादित व्यवहार कर उनका उपहास करना समाज और सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है , सरकारी कार्यालयों का मदिरा पान करने के लिए उपयोग में लाया जाना अधिकारियों की भ्रष्ट नियत एवं कार्यशैली का परिचय देता है ।
नशा मुक्त उत्तरखण्ड का सपना केंद्र सरकार एवं प्रदेश की धामी सरकार के द्वारा साकार करने का अथक प्रयास किया गया है जिसकी युवा जागृति विचार मंच प्रशंसा करता है परन्तु इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा सरकार और प्रशासन और पूरे सरकारी तंत्र के मुंह पर कालिख पोतने का काम किया जा रहा है जिससे आमजन में सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है ।
युवा जागृति विचार मंच केंद्र सरकार , धामी सरकार एवं केंद्र/राज्य महिला आयोग से इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कठोर एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करता है एवं साथ-साथ इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारियों की सम्पत्ति की जांच और इस जघन्य अपराध के लिए उन्हे जेल में डालने की माँग करता है जिससे सर्वसमाज एवं नारी शक्ति को एक सकारात्मक संदेश दिया जा सके और शासन/प्रशासन एवं सरकार का भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध नजरिया स्पष्ट हो सके ।

युवा जागृति विचार मंच के मनीष चौहान ने कहा की उक्त विषय पर पूर्व में भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी और यदि उक्त विषय पर सरकार एवं प्रशासन तत्काल कार्यवाही नहीं करता तो युवा जागृति विचार मंच के सभी सदस्य मंच के बैनर तले आंदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ।प्रवीन शर्मामनीष चौहान हिमांशु राजपूत आकाश शर्मानिखिल शर्मा अदितीय परजापतिनितिन कर्णवालदुर्गेश वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here