हरिद्वार, आम आदमी पार्टी ने मनाया कारगिल दिवस वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

0
14

हरिद्वार जिलाध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में प्रेम नगर घाट पर कारगिल विजयी दिवस के उपलक्ष्य पर पुष्प अर्पित कर दीप दान दिया और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि 25 जुलाई भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज के ही दिन 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। कारगिल विजय दिवस भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन कारगिल में चले 60 दिन तक युद्ध मे भारत ने पाकिस्तान पर विजय पाई थी।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि आज के ही दिन पाकिस्तानी घुसपैठिये , आतंकवादी पाकिस्तानी सैनिकों के साथ चोरी छुपे कारगिल की पहाड़ियों में घुस आए थे । भारतीय सैनिकों ने वीरता का परिचय देते हुए ऑपेरशन विजय की शुरुवात करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को चुन चुन कर मौत के घाट उतार दिया और कई सेनिको को भागने को मजबूर कर दिया। अपने पराक्रम के दम पर कारगिल पहाड़ियों को घुसपैठियों के चुंगल से पूरी तरह मुक्त कर दिया।
प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध को विजयी दिवस के रूप में मनाया जाता है । आज के ही दिन हमारे 500 से अधिक जवानों ने अपने पराक्रम से विजय हासिल की और देश के लिए हँसते हँसते अपनी शहादत दे दी । उनकी शहादत औऱ पराक्रम को पूरा देश विजयी दिवस के रूप में मनाते हुए पूरे देश मे कार्यक्रम आयोजित कर उनकी वीरता और बलिदान पर उन्हें नमन करता है।
महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाने वाला दिन है । कारगिल युद्ध मे मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए पूरा देश अमर शहीदों और उनके परिवारजनों के सदैव ऋणी रहेगा ।
पुष्प अर्पित कर दीप दान करने वालों में यशपाल चौहान, संजू नारंग, खालिद हसन, आदित्य चौधरी, मयंक गुप्ता, अम्बरीष गिरी,अजय कुमार मुखिया, शाहीन अशरफ, प्रवीण कुमार डॉक्टर जती राम , खलील राणा,संदीप झाबरी, मोतिन अब्बासी , संजय गौतम,विशाल शर्मा, अशोक कुमार, सेवा राम , दयाराम, संदीप डोभाल, तेजस्वी , गुलशन शर्मा,आजम भारती,दिलशाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here