हरिद्वार -:आज आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने एक विरोध प्रदर्शन कर वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस के विरोध में काले मास्क लगाकर भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक मार्च कर प्रदर्शन किया एवम उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार द्वारा भेजे गए नोटिस की प्रतिलिपि जलाते हुए अपना विरोध दर्ज किया।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी विगत कई दिनों से माँ गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश के विरोध में आंदोलनरत है। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाए जा रहे है उसी से भयभीत होकर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने हमारे प्रदेश प्रभारी एवम प्रदेश अध्यक्ष को बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से नोटिस भेजकर ओछी मानसिकता को दर्शाया है ।
आम आदमी पार्टी ऐसे नोटिस एवम मुकदमो से डरने वाली नही है। माँ गंगा के सम्मान की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक माँ गंगा को उसका खोया हुआ सम्मान वापिस नही मिल जाता।
पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने बताया कि आज बीजेपी ने नोटिस भेजकर ये साबित कर दिया कि इनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है गाय ,गंगा और हिंदुत्व की बात करने वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल को साढ़े तीन साल से भी अधिक का समय बीत चुका है परंतु वर्तमान बीजेपी सरकार मूक दर्शक बन बैठी है। तीर्थ पुरोहित समाज पिछले 20 दिनों से अनशनरत है परंतु बीजेपी का कोई विधायक , मंत्री एवम सांसद उनकी सुध लेने को तैयार नही ऐसा तब है। जब वर्तमान शहरी विकास मंत्री और केंद्रीय मंत्री इसी क्षेत्र से चुनकर आते है।
आम आदमी पार्टी ऐसे गीदड़ भभकी नोटिस एवम फर्जी मुकदमो से डरने वाली नही है ये आंदोलन से जन्मी पार्टी है जब तक माँ गंगा को उसका।मूल स्वरूप नही मिल जाता तब तक आम आदमी पार्टी ऐसे ही प्रदर्शन कर प्रदेश की सोई सरकार को जगाने का काम करेगी ।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह, अधिवक्ता सचिन बेदी, अधिवक्ता चंचल, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, सोनिया कामरा, , संजू नारंग,तनुज शर्मा , बॉबी कश्यप, दिनेश कुमार, दानिश खान, अमन और मनीष उपस्थित रहे।