हरिद्वार, आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा की जनसभा को किया संबोधित हेमा भंडारी

0
26

हरिद्वार विधानसभा में दिनांक को मोहल्ला कद्दड़छ ज्वालापुर में युवा मोर्चा अध्यक्ष किरण कुमार दुबे की अद्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया । जिसमे पार्टी की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने केजरीवाल की चौथी महत्वपूर्ण योजना की जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर में अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए अति मत्वपूर्ण घोषणा करते हुए प्रदेश में हर परिवार में 18 वर्ष से ऊपर की आयु की महिला को सरकार आने पर 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी । आम आदमी पार्टी को प्रदेश की जनता मजबूत विकल्प मान रही है। बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष के जे पी नड्डा के रोड शो को फ्लॉप बताया और कहा कि बीजेपी की हकीकत सामने आ गयी है जनता का बीजेपी से मोहभंग हो गया है ।चुनाव संचालन समिति सदस्य अनिल सती ने कहा कि पिछले 21 वर्षों में प्रदेश की जनता को दोनों पार्टियों ने छलने का काम किया है। प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नही है । बस नियत की कमी है ।अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई सभी घोषणाओं को सरकार आने पर पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पवन कुमार को क्षेत्रीय मंत्री और शिव कुमार को क्षेत्रीय उपाद्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी । कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी हेमा भण्डारी, चुनाव संचालन समिति सदस्य अनिल सती, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरण दुबे , युवा नेता भरत कुमार, जिला युवा मोर्चा उपाद्यक्ष संजू नारंग, मीडिया प्रभारी अंकुर बांगड़ी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पुलकित गोयल सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here