हरिद्वार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सैलून की दुकान पर एकतरफा प्यार में पागल लड़की ने जमकर की तोड़फोड़ लड़की को सैलून कर्मी मनाते रहे लेकिन लड़की नहीं मानी और तोड़फोड़ कर चलती बनी वही पीड़ित पक्ष ने मायापुर चौकी पुलिस से युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मिली जानकारी अनुसार पुराना रानीपुर मोड़ क्षेत्र में ज्वालापुर के रहने वाले युवक का सैलून है। उसके सैलून में रिश्तेदार युवक कार्य करता है। कुछ दिन पूर्व एक युवती सैलून में पहुंची है जहां उसकी मुलाकात काम करने वाले युवक से हुई थी। सैलून पर आने जाने के दौरान युवती की दोस्ती युवक से हो गई। मोबाइल फोन नंबर का अदान प्रदान होने के बाद बातचीत और बोला कहां तक पहुंची वही एक तरफा प्यार है पागल लड़की सैलून में पहुंची और अपने प्यार इजहार के साथ शादी को बोलने लगी लेकिन युवक ने शादी के लिए मना कर दिया लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही जिसके बाद लड़की के परिजनों को सलून में बुलाया गया परिजन उस समय तो लड़की को समझा-बुझाकर अपने साथ ले गए लेकिन प्यार प्यार में पागल लड़की शुक्रवार को सलून में जा पहुंची और जमकर तोड़फोड़ की वही सलून के सारे शीशे चकनाचूर कर दिया जिसकी शिकायत सैलून कर्मी ने मायापुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवती और उसके परिजन से संपर्क साधा जा रहा है।