हरिद्वार, एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडा फोड़ एक गिरफ्तार

0
163

हरिद्वार, सिडकुल पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया किया एसटीएफ टीम ने रावली महदूद में रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया वही आरोपी के पास से 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार आरोपी ने बताया कि वह यह काम वर्ष 2017 से कर रहा है। आरोपी 10वीं पास है। उसने अपने साथ कुल 11 लोगों को रखा हुआ है। जो देश भर में अलग-अलग जगह पर रहकर लोगों से ठगी किया करते थे यह गिरोह क्रेडिट कार्ड बनवाने का लालच देकर ठगी करता था। मूल रूप से शामली के रहने वाले सरगना के खाते में कुल 70 लाख रुपये का लेनदेन मिला

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गृह मंत्रालय के आईफोरसी पोर्टल से जानकारी मिली थी कि देशभर में धोखाधड़ी की 22 घटनाओं से संबंधित गिरोह हरिद्वार से संचालित हो रहा है। इस पर एसटीएफ इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट की टीम बनाकर पड़ताल की गई। मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जांच की गई तो पता चला कि इनमें राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से पैसा जमा और ट्रांसफर किया गया है। इन खातों में करीब 70 लाख रुपये का लेनदेन पाया गया। स्थानीय सिडकुल पुलिस को लेकर रावली महदूद गांव के एक घर में छापा मारा गया। यहां से विपिन पाल निवासी ग्राम पिंडोरा, जहांगीरपुर, झिंझाना, शामली को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से डेबिट कार्ड, पीओएस मशीन, रजिस्टर और चेकबुक आदि बरामद हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here