हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर दरिद्र भंजन में चोरी के आरोप में आरोपीयो को पकड़ा गया था जिसमे चवन्नी पुलिस थाने कि दीवार फांद कर भाग गया वही पुलिस हाथ मलती रह गई यह पहली घटना है जब आरोपी इस तरह से फरार हुआ है इससे पहले भी एक आरोपी दीवार फांद कर फरार हो गया था लेकिन पुलिस की सख्ती को देखते हुए आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया था आरोपी के पास होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसकी तलाश जारी है
मिलि जानकारी अनुसार तीन दिन पहले कनखल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध दरिद्र भंजन महादेव में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें चोर मंदिर में लगा टीवी, शंकर भगवान का चांदी का छत्र सहित सहित काफी सामान चुरा ले गए थे। जिसमें पुलिस ने चंद घंटों में आरोपित रवि सरदार और उसके भाई चवन्नी निवासीगण कनखल को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया था। वही आज सुबह जब आरोपी को कोर्ट जाने की तैयारी चल रही थी तो आरोपी ने शौच जाने की बात कही जिसको लेकर थाने के मुंशी जसवंत सोच के लिए पहुंचे काफी देर बाद जब आरोपी बाहर नहीं आया तो मुंशी को शक हुआ उसने देखा कि आरोपी दीवार फांद कर फरार हो गया जिसकी सूचना थाने को दी गई वही आरोपी के फरार होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया
इसे पहले भी कनखल थाने से भागा आरोपी
मातृ सदन पुल के पास पहुंचे तो दो लोग संदिग्ध खड़े नजर आए। पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर अभिजीत निवासी राजीवनगर और शंकर निवासी झुग्गी झोपड़ी अलकनंदा घाट बैरागी कैंप को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक-एक चाकू मिला था। पुलिस उनको कनखल थाने लेकर आ गई। आरोपियों को थाने की हवालात से निकालकर मेस में खाना खाने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी बीच आरोपी शंकर थाने की दीवार फांदकर भाग गया।
दूसरी घटना राजस्थान पुलिस की कस्टडी से भी पांच दिन पहले हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक आरोपित शौचालय की खिड़की के रास्ते भाग निकला था। उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।