हरिद्वार, कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के बाद अब हरिद्वार मे एक्स आईएफएस अधिकारी के घर पर रेड

0
34

हरिद्वार, ईडी आज लगातार एक्सन मे है उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक छापे मारी जारी है वही उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के यहां छापा मारने के बाद अब हरिद्वार नगरी में भी एक्स आईएफएस अधिकारी के घर ईडी ने मारा छापा वही इस कार्यवाही के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया

पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के आवास पर बुधवार की सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा। टीम मौके पर ही डेरा डाले हुए हैं। आवास के अंदर किशनचंद से जांच पड़ताल चल रही है। बता दें कि, इससे पहले बुधवार सुबह उत्तराखंड के कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ भी ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में अवैध निर्माण और पाखरों में टाइगर सफारी के लिए पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया था। मामले में दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित किया गया था। मामले की जांच में आईएफएस किशनचंद पर कई संगीन आरोप लगे थे। जांच में आरोपों की पुष्टि होने का दावा सरकार ने किया था। वित्तीय अनियमित्ताओं के साथ अपने पद का दुरुपयोग का भी आरोप थे। जिसके बाद एसआईटी ने किशनचंद को दिसंबर में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। बीते अप्रैल माह में किशनचंद को हाईकोर्ट से शसर्त जमानत मिल गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here