हरिद्वार, कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले स्नान को लेकर पुलिस नो जोन 32सेक्टर मे बंटा मेला क्षेत्र

0
26

हरिद्वार,कल हरिद्वार मे कार्तिक पूर्णिमा पर सबसे बड़ा स्नान है जिसके लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है वही मेला क्षेत्र को नौ जोन और 32सेक्टर मे बटा गया है एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने मेला ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया। खास बात यह है कि कोरोना काल के बाद पहली कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर ड्यूटी लगा दी गई है। बृहस्पतिवार की शाम से ही सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात कर दिए गए हैं। हाईवे पर सीपीयू व यातायात पुलिस लगातार गश्त कर यातायात को सुचारू कराएगी।बार श्रद्धालु किसी स्नान पर्व पर बिना रोक-टोक हरिद्वार पहुंचेंगे।

शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व है और श्रद्धालुओं के खासी संख्या में आने की उम्मीद है। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में कमल दास कुटिया में डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने स्नान पर्व को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्नान पर्व के दौरान डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से विनम्रता से पेश आएं। कहा कि आतंकी घटनाओं को देखते हुए राउंड द क्लॉक चेकिंग जारी रहेगी। बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्क्वायड मेला क्षेत्र में सक्रिय रहेगा। इसके अलावा घुड़सवार पुलिस की मदद से भीड़ नियंत्रित की जाएगी। यात्रियों के डूबने की घटना न होने पाए, इसलिए जल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहेगी। घाटों पर 14 जल पुलिस के जवानों व एक प्लाटून फ्लड कंपनी बोट के साथ मुस्तैद रहेगी। मौके पर एसपी यातायात पीके राय, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय समेत अन्य राजपत्रित अफसर एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

मेला क्षेत्र में चोर, उठाईगिरी व जहरखुरानी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व चौकी हरकी पैड़ी प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम को नियुक्त किया गया है। स्नान पर्व के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए विशेष यातायात योजना तैयार की गई जो समय पड़ने पर तत्काल लागू की जाएगी। 
गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रकरण को लेकर अधिकारी तैनात 
स्नान पर्व के दौरान ज्ञान गोदड़ी प्रकरण को देखते हुए प्रस्तावित स्थल (भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय) पर पृथक जोन बनाया गया है। जिसके प्रभारी अधिकारी, जोनल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी व सेक्टर अधिकारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

दूसरी तरफ इसी प्रकरण को लेकर सिख समुदाय के लोगों को जनपद हरिद्वार और हरकी पैड़ी पहुंचने से रोकने के लिए जिले की सीमाओं पर स्थित चेक पोस्ट पुलिस को विशेष चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है। 

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। बृहस्पतिवार की शाम से ही सभी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात कर दिए गए हैं। हाईवे पर सीपीयू व यातायात पुलिस लगातार गश्त कर यातायात को सुचारु कराएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here