हरिद्वार, कावड़ के रूप में करेंसी का दुरुप्रयोग सवा लाख रुपए की कावड़ लेकर दिल्ली के कावड़िए पहुंचे हरिद्वार

0
100

हरिद्वार , सावन का महीना शुरू होते ही हरिद्वार में रंग बिरंगी कावड़ लेकर भोले के भक्तों पहुंचते हैं लेकिन आजकल अपने आप को पेश करने के लिए लोग कावड़ को सजा धजा के लाते हैं वही दिल्ली से आए युवक ने सरकारी क्रेंसी का दुरुपयोग करते हुए कावड़ को सवा लाख रुपए के नोटों से सजाया जिसको देखने के लिए हरिद्वार में भीड़ उमड़ पड़ी किसी ने कावड के साथ फोटो खींची तो किसी ने उसकी वीडियो बनाई इसमे 100और ₹20के नोट लगे हुए हैं इन युवकों ने सरकारी करेंसी का दुरुप्रयोग किया है इस कावड को बनाने मे 10घंटे लगे है

मिली जानकारी अनुसार दिल्ली से आए कुछ कावड़िए जिनकी कावड़ देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा यह कावड़ अब तक की सबसे अनोखी कावड है जिसमें ₹100 से लेकर ₹20 के नोट लगे हुए हैं इसका कावड को बनाने में सवा लाख रुपए खर्च हुआ है वहीं कावड़िए सोमवार को हर की पौड़ी पहुंचे और गंगाजल भरकर अपने घर की ओर प्रस्थान किया हरिद्वार मे हर रोज एक से कावड आ रही जो आकर्षक का विषय बना हुआ है कावड़ को देखने के लिए रात को आसपास क्षेत्र वासी बाहर सड़कों पर आ जाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here