हरिद्वार, आज कोतवाली रानीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी दिल्ली नंबर गाड़ी से 4लाख 40हजार बरामद हुए जिसमे गाड़ी सवार यक्ति विष्णु गार्डन थाना कंखल के रहने वाले है
मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने शिवालिकनगर में चेकिंग करते हुए एक फॉर्च्यूनर कार रोककर तलाशी ली। कार से 4.40 लाख रुपये की नकदी मिली है। चालक ने अपना नाम राजेश पुत्र शिवप्रसाद निवासी जेजे ब्लॉग 23/201 पश्चमी सगरपुर जनकपुरी नई दिल्ली बताया। गाड़ी में ही विक्रम वर्मन पुत्र गौतम वर्मन निवासी 31 हिमगिरि विहार विष्णु गार्डन कनखल हरिद्वार सवार थे। वह जीके बर्मन हर्बल तेल कंपनी में काम करते हैं। नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मौके पर चुनाव आयोग की ओर से गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फाइनेंसर स्टेटिक टीम ने नोटिस देकर पैसे को थाने पर जमा करा दिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है