हरिद्वार, खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया वहीं जांच में जुटी पुलिस
मिलि जानकारी अनुसार आजकल भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणवसिंह चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश शर्मा के बीच काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है जिसको लेकर तरह तरह के कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं वही आज खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके परिवार वालों को कुछ समय से जान से मारने की धमकी दी जा रही है कुछ दिन पहले एक यक्ति ने सोसल मीडिया पर एक वीडियो भेजा जिसमें उन्हें जान से मार धमकी दी गई धमकी देने वाला मुंडा खेड़ा का बताया जा रहा है वही इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है वही वीडियो के विषय में भी सोशल मीडिया से जानकारी जुटाई जा रही है
7 जानवरी को खानपुर विधायक के साथ ठगी का मामला भी सामने आया था खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार से ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस के हाथ पैर फूले फूल गए थे. पुलिस विधायक से ठगी करने वाली महिला की तलाश में जुट गई है. महिला ने ठगी करने के बाद विधायक से संपर्क करना बंद कर दिया. जिसके बाद विधायक को ठगी होने का अहसास हुआ. जिसके बाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया वहीं जांच चल रही है