हरिद्वार गणपति कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग दो की मौत

0
4

हरिद्वार,हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में रविवार रात गणपति केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग में मालिक और एक कर्मचारी के जिंदा जलने से मौत हो गई। सोमवार सुबह दोनों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए। रात में ही आग से झुलसे एक कर्मचारी को अस्पताल भेज दिया था। वहीं, दो ट्रक, तीन बाइकों सहित पूरी फैक्टरी जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका। आग पर नौ घंटे बाद काबू पाया जा सका।

आग पर सुबह छह बजे काबू पाया गया, लेकिन फैक्टरी के अंदर भारी मात्रा में केमिकल्स होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाइयाँ आईं। आग बुझने के बाद भी रसायनों के कारण अंदर खतरा बना हुआ है। घटनास्थल का जायजा लेने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग की वजह से भारी नुकसान हुआ है. आग लगने का शुरुआती कारण केमिकल टैंकरों से उठी चिंगारी मानी जा रही है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं और मृतकों के शवों को डीएनए नमूने के लिए भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here