हरिद्वार, गैस प्लांट चौकी के पास मिला महिला का शव सहारनपुर निवासी का निकला

0
35

हरिद्वार, अपराधियों के हौसले बुलंद पुलिस का नही है डर कल दोपहर के समय गैस प्लांट चौकी के पीछे एक महिला का शव मिला था जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस ने खुलासा करते हुए यह शव सहारनपुर महिला का बताया है

मिली जानकारी अनुसार रानीपुर कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र गैस प्लांट पुलिस चौकी के पीछे नाले में मंगलवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी जिसकी पहचान कुरडी खेड़ा गांव निवासी कृष्णा के रूप में हुई है। पता चला है कि महिला अपने गांव के एक युवक के साथ सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में रहती आ रही थी। युवक फिलहाल फरार है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस और एसओजी की टीम उसकी तलाश में जुट गई।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला की पहचान कृष्णा निवासी कुरडी खेड़ा सहारनपुर के रूप में हुई है। उसके कई रिश्तेदार यहां सिडकुल की अलग-अलग फैक्ट्रियों में काम करते हैं। गांव के एक युवक के साथ वह सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में रहती थी। सोमवार की रात महिला अपने कमरे पर नहीं लौटी थी।

तब उसकी काफी तलाश की लेकीन बह नही मिली वही जिस युवक के साथ महीला रहती थीं बह भी फरार चल राहा है स्वजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हर एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द हत्या का पर्दाफाश कर लिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here