हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जमालपुर क्षेत्र में आज शाम के समय एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई परिजन युवक को लेकर अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सोमवार की देर शाम पुलिस को भूमानंद अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को गोली लगने के बाद अस्पताल लाया गया है जिसकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सुमित चौधरी (18) पुत्र पवन निवासी दयाल एंक्लेव कॉलोनी जमालपुर कलां थाना कनखल के रूप में हुई।