हरिद्वार आजकल देखा जा रहा है कि प्रॉपर डीलर लगातार सुर्खियों में नजर आ रहे हैं वही भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं ऐसा ही एक मामला हरिद्वार थाना कनखल क्षेत्र से सामने आया जहां विजेंद्र कपिल प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया इन लोगो ने महीला से जमीन के नाम पर 18 लाख 90 हजार रूपय की धोखाधड़ी कर ली महिला ने थाना कनखल मे मुकदमा दर्ज कराया है
मिली जानकारी अनुसार थाना कनखल मे पीड़ित देवपुरा निवासी आरती ने बताया कि उसका बेटा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगदीशपुर कंखल में पढ़ाई कर रहा है वह अक्सर अपने बेटे को छोड़ने के लिए स्कूल आती जाती रहती थी इस दौरान उसकी मुलाकात किशोर कुमार से हुई किशोर कुमार ने उसे जमालपुर कला में एक जमीन दिलाने की बात करते हुए उसकी मुलाकात विजेंद्र कुमार कपिल निवासी तपोवन नगर ज्वालापुर से कराई प्रॉपर्टी डीलर ने डॉक्टर विशाल उपाध्याय नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात करते हुए जमीन स्वामी होने की बात कही इसके बाद सौदा 1890000 में तय हो गया जिसके बाद महिला से पूरी रकम लेकर रजिस्ट्री करा दी जब महिला अपनी जमीन पर काम करा रही तो जमीन का असली मालिक आ गया जिन्होंने अपना नाम विशाल उपाध्याय बताया जबकि उसके बैनामा करने वाला शख्स दूसरा था जब ज़मीन के मालिक से संपर्क करना चाहा तो उसके मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला इस संबंध में जब किशोर और विजेंद्र कपिल से बात करनी चाहिए तो महिला से उन्होंने इस विषय में बात करने से मना कर दिया इसके बाद महिला ने थाना पहुंचकर इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि जांच की जा रही है दोषियों पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी