हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र में हंस ट्रैवल्स के नाम पर एक कारोबारी का ऑफिस है उसके ऑफिस में धमकी भरा पत्र मिला जिसमें ₹160000 रुपए की मांग कि गई वहीं ना देने पर जान से मारने धमकी दी गई जिसके बाद ट्रैवल कारोबारियों में हड़कंप मच गया वहीं इसकी सूचना थाना प्रभारी नीतीश शर्मा को दी गई
मिलि जानकारी अनुसार पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर निवासी कपिल हंस का कनखल क्षेत्र में ट्रैवल्स का कारोबार है। उनके कार्यालय पर एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने 1.60 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। ऐसा न करने पर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।