हरिद्वार, डाडा जलालपुर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, शोभायात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर

0
39

हरिद्वार,रुड़की के डाडा जलालपुर गांव मे कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा निकालने को लेकर कई दिन से कुछ लोग पुलिस प्रशासन से मंजूरी मांग रहे थे लेकिन किसी भी प्रकार की गांव में शोभायात्रा निकालने को लेकर मंजूरी नहीं दी गई है वही पुलिस की पैनी नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी यदि किसी ने शोभायत्रा निकाली या शांति भंग करने का प्रयास किया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी अनुसार 16 अप्रैल को डाडा जलालपुर गांव मे हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने शोभा यात्रा पर पथराव कर दिया था जिसमें कई लोग घायल हुए थे वहीं पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था

आज शुक्रवार को जन्माष्टमी की शोभायात्रा निकालने के लिए अधिकारियों से इजाजत लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन शोभायात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर कुछ लोग बिना इजाजत ही जन्मअष्टमी की शोभायात्रा निकालने की बात कह रहे थे। इसे लेकर पहले ही तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया है। पूरे गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here