हरिद्वार, दवा कारोबारी के यहां छापा मिली प्रतिबंधित दवाइयां

0
39

हरिद्वार, थाना बहादराबाद पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कनखल क्षेत्र के संदेश नगर में एक दवा कारोबारी के यहां छापा मारा छापेमारी के दौरान मौके से काफी संख्या में ऐसी प्रतिबंधित दवाइयां मिली दवाइयों के बिल तो मिले लेकिन बेचने के बिल नहीं मिले वही पिता और पुत्र दोनों फरार चल रहे हैं

मिलि जानकारी अनुसार जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि बहादराबाद थाना पुलिस के साथ मंगलवार पुलिस और जिला दवा निरीक्षक ने सुशांत की पत्नी को मौके पर बुलाकर गोदाम खुलवाया. जहां से भारी मात्रा में अल्पराजोराम और ट्रेमाडोल की गोलियां मिली हैं. गोदाम में दवा बेचने का किसी तरह का कोई लाइसेंस पुलिस को नहीं मिला. गोदाम से जो दवा पुलिस ने बरामद की है, उनके खरीद के बिल तो पुलिस को मिल गए हैं लेकिन यह दवाएं कहां पर और किसको बेची जा रही थी. इस तरह के बेचने के कोई भी पुलिस को नहीं मिले हैं. अब पुलिस आरोपी शशांक और उसके पिता विनोद मेहता को पुलिस खोज रही है.

प्रतिबंधित दवाएं बिना बिल के बेचने के मामले में एसटीएफ और बहादराबाद थाना पुलिस इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पकड़े गए दोनों आरोपी सुशांत और विनोद मेहता के ही कर्मचारी बताए जा रहे हैं. इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थी. जिन्हें कलियर और रुड़की देहात क्षेत्र में बेचने के लिए भेजा जा रहा था. आरोपियों के पास से पुलिस को इन दवाओं का किसी तरह का कोई बिल भी नहीं मिला था. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here