हरिद्वार, थाना सिडकुल क्षेत्र के महादेवपुरम में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी ही सास का गला दबाकर हत्या कर दी वही जब सुबह युवक का नशा उतरा तो खुद उसने थाना सिडकुल में पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिजनौर निवासी सुरेंद्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। वह सिडकुल क्षेत्र की ही महादेवपुरम कॉलोनी में रहता है। इसी कॉलोनी में कुछ दूरी पर उसके साथ बसंती भी किराए के मकान में रहती आ रही थी। जिसके बाद सास और दामाद मे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई आरोपी ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी युवक उस समय नसे मे था वही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस आरोपी दामाद से पूछताछ कर रही है। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान और सिडकुल थाना प्रभारी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाने के साथ ही आरोपी को हिरासत में लिया।