हरिद्वार, दूध वाला मासूम के साथ करता था दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

0
112

हरिद्वार, आज कल किस पर करे विश्वास किस पर करे यकीन इंसान की शक्ल मे शैतान जी यहां पर बात हो रही है एक दूध वाले की जो हर किसी के घर पर दूध देने आता है थाना कंखल क्षेत्र मे रहने वाली आठ साल की लड़की से दूध वाला कई दिनों से दुष्कर्म करता आ रहा था लड़की ने सारी कहानी अपने पिता से बताई वही आरोपी के खिलाफ थाना कनखल मे मुकदमा दर्ज किया गया पुलीस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया है

मिली जानकारी अनुसार पथरी क्षेत्र का रहने वाला एक दूधिया कनखल क्षेत्र के कई घरों में दूध देने का काम बीते कई सालों से करता आ रहा था. आरोप है कि इसने दूध लेने वाले एक घर में नाबालिक बच्ची को डरा धमका कर उसका कई बार दुष्कर्म किया. जिसके बाद से बच्ची गुमसुम रहने लगी. परिजनों ने हाल ही में घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे.सोमवार को जब परिजन सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रहे थे तो दूधिये की करतूत देखकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी कनखल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने भी मामले में बिना कोई देरी किए तत्काल आरोपी दूधिया को पथरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here