हरिद्वार-:दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल मात्र 200रुपए के लिए किया कत्ल

0
257

हरिद्वार -: सिडकुल थाना क्षेत्र के लापता युवक का शव झाड़ियों मे मिला बताया जा राहा है कि नागल सहारनपुर निवासी अनुज सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था सिडकुल मे काम करने वाले अनुज कुछ दिन पहले लापता हो गया था जिसकी गुमशुदा कि रिपोट थाना सिडकुल मे कि गयी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कि तो उसके दोस्त से पुलिस पूछताछ कि तो पता चला कि मोंटी नाम लड़का उसका दोस्त और उसके साथ कंपनी जाता है पुलिस कि सख्ती के बाद मोंटी ने अपना जुर्म कबूल किया

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुज की तलाश में जुटी थी। मिलने जुलने वालों से पूछताछ और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने बुधवार को अनुज के दोस्त मोंटी निवासी बुलंदशहर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। बाद में सख्ती से पूछताछ में मोंटी ने हत्या कुबूल कर ली। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि मोंटी और अनुज अक्सर छुट्टी के दिन साथ में शराब पीते थे। पांच सितंबर की रात शराब पीने के दौरान मोंटी ने कहा कि अक्सर वह पार्टी का खर्चा करता है, आज फिर 200 रुपये खर्च किए हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। अनुज ने मोंटी को थप्पड़ मार दिया। मोंटी ने पलटवार किया तो अनुज नीचे गड्ढे में जा गिरा। इसके बाद मोंटी ने ईंट उठाकर अनुज के सिर पर मार दी। झाड़ियों से उसका शव ढकने के बाद अनुज की बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने झाड़ियों से अनुज का शव और मोंटी के घर से उसकी बाइक बरामद कर ली। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि युवक की गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसओ सिडकुल लखपत बुटोला, उपनिरीक्षक संदीप चौहान, उपनिरीक्षक अमित भट्ट, कांस्टेबल सतीश नौटियाल, प्रेम सिंह, मनोज यादव, जयदेव आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here