हरिद्वार, धनपुरा में खूनी संघर्ष 10 लोगों पर केस दर्ज

0
93

हरिद्वार, थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा में बीते सोमवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया इस मामले में दोनो और से तहरीर के आधार पर फेरूपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

मिलि जानकारी अनुसार बीते सोमवार की रात एक यक्ति धनपुरा क्षेत्र मे किराए के मकान मे रहता है और बाबा रामदेव की कंपनी पदार्था में कार्यरत है युवक रात के समय अपने कमरे पर एक युवती को लेकर पहुंचा जिसकी भनक आस पास के लोगो को लग गई जिसके बाद क्षेत्र वासियों ने इसका विरोध किया इस बीच मकान मालिक के साथ पास में रहने वाले लोगों से कहा सुनी हो गई सोमवार की रात को समझाने के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए लेकिन मंगलवार की सुबह इस बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हैं दोनों पक्ष के लोगों ने मेडिकल कराया और इसकी तहरीर चौकी फेरूपुर मे दी गई जिसमें पुलिस ने एक पक्ष अतीउर्ररहामन पुत्र अब्दूल की तहरीर पर शाकिर सावेज पुत्र जकीर राशिद पुत्र जकीर साकिर नासिर पुत्र जाकिर अजगर समस्त निवासीगण ग्राम धनपुरा और दूसरे पक्ष राशिद पुत्र जागीर की तहरीर पर तस्लीम पुत्र अब्दुल समद हफीजुर्हमान पुत्र अब्दुल समद अतीउर्ररहामन पुत्र जब्बार जुल्करनैन पुत्र रहम इलाही सुहेल पुत्र जुल्करनैन समस्त निवासी गण धनपुरा के खिलाफ क्रॉस केस में मुकदमा दर्ज किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here