हरिद्वार , रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार नकली नोट छापने वाले और बाजार में रूपयो को चलाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहीं उनसे उपकरण भी बरामद किए गए उन्होंने यूट्यूब से नकली नोट छापने की ट्रेनिंग ली थी। उनके पास से दो लाख, 25 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद हुऐ
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी मोहित और विशाल के साथ सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करना बताया।कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर सुद्धोवाला प्रेमनगर से अभियुक्त मोहित पुत्र राजेन्द्र को दबोच कर उसके कब्जे से 500 रुपये के 200 नकली नोट कुल 01 लाख रुपये व उसके किराए के कमरे से एक लैपटॉप, प्रिंटर, दो ब्लेड कटर, दो चमकीली ग्रीन टेप व नोट छापने के सामान बरामद किया गया।
सौरभ पुत्र जसबीर निवासी गांधी कालोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर यूपी उम्र 21 वर्ष (5वीं पास)
निखिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शांह जहापुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर यूपी उम्र 24 वर्ष (12वीं पास)
अनंतबीर पुत्र स्व जिले सिंह निवासी लोकराड़ थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़ यूपी उम्र 43 वर्ष (12वीं पास)
नीरज पुत्र राजेश निवासी गांधी कालोनी देवबंद सहारनपुर यूपी उम्र 21 वर्ष (5वीं पास)
मोहित पुत्र राजेन्द्र नि0 सरसावा जिला सहारनपुर (12वीं पास)
विशाल पुत्र राजेश नि0 गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर उम्र 23 वर्ष (8वीं फेल)