हरिद्वार, आज कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला कोटरवान मे उस समय हंगामा हो गया जब राशन डीलर नशे की हालत में राशन बांटने पहुंचा इस बात से नाराज होकर क्षेत्र के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं पूर्ति विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।
मिली जानकारी अनुसार बृहस्पतिवार को भी राहुल नशे की हालत में राशन बांटने पहुंचा। सरकारी राशन की दुकान पर नशे की हालत में राशन बांटने पर लोगों ने डीलर व उसके साथियों की जमकर धुनाई की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
और डीलर को पकड़कर थाने ले आई। वहीं पूर्ति विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डीलर हर समय नशे में रहता है
कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि युवक का मेडिकल कराया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल का कहना है कि डीलर के नशे में होने की सूचना मिली है। एक टीम मौके पर गई है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।