बहादराबाद। कुर्बान पुत्र शमशाद निवासी-ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी जिला हरिद्वार द्वारा थाना बहादराबाद में तहरीर दी थी अज्ञात बदमाशो द्वारा नहर पटरी बहादराबाद से वादी की मो०सा० लूटकर फरार हो गये है। बाइक लूट की घटना का खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित की गई पुलिस टीम द्वारा आरोपी अरूण पुत्र विक्रम निवासी ग्राम धर्मूपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार को पथरी पुल बहादराबाद से पकड़ा है।
आरोपी के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दौराने पूछताछ मो०सा०लूट की घटना में अन्य 03 आरोपियो का होना प्रकाश में आया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया है कि पूछताछ करने के बाद अरूण पुत्र विक्रम निवासी ग्राम धर्मूपुर थाना खानपुर का चालान कर दिया गया है ।

















