हरिद्वार, रुड़की गंगनहर में अक्सर देखा गया कि नहाने के दौरान आए दिन कोई ना कोई डूबता रहता है और आज भी रामपुर से कलियर दरगाह पर अपने परिवार के साथ जियारत करने आए एक युवक नहर मे के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया आसपास खड़े लोगों ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन कोशिश नाकामयाब रही
मिली जानकारी अनुसार आज उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से कलियर दरगाह पर जियारत करने आए सेवी अपने साथियो के साथ गंगनहर के घाट पर नहाने लगा। तेज बहाव के कारण युवक बह गया युवक को डूबता देख साथियों ने काफी शोर मचाया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया