हरिद्वार, थाना पथरी क्षेत्र के गांव शिवगढ़ में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक शिवगढ़ निवासी ममता की शादी गांव के ही जगपाल से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। जगपाल नशे का आदी बताया जा रहा है।
मिली जानकरी के अनुसार थाना पथरी क्षेत्र गांव शिवगढ़ की रहने वाली महिला ममता की शादी जगपाल से हुई थी जगपाल शुरू से ही नशे का आदि था जिसको ममता ने उसे नशे ना करने से रोका लेकिन बो नहीं माना जिसके बाद उन दोनों मे जगपाल ने कुल्हाड़ी से ममता पर हमला कर दिया। पथरी थाना प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि जगपाल फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।की रहने वाली महिला ममता की शादी जगपाल से हुई थी जगपाल शुरू से ही नशे का आदि था जिसको ममता ने उसे नशे ना करने से रोका लेकिन बो नहीं माना जिसके बाद उन दोनों मे कहा सुनी हो गयी जिसके बाद जगपाल ने कुल्हाड़ी से ममता पर हमला कर दिया।और ममता को कुल्हड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया और घर से फरार हो गया वही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पथरी थाना प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि जगपाल फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।