हरिद्वार, पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त को उतारा मौत के घाट

0
29

हरिद्वार,पत्नी से अवैध संबंध के शक में बिजनौर के एक फैक्ट्री कर्मचारी ने अपने साथी के सिर पर हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। वही इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी और आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। मृतक भी बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी थे। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि धर्मेंद्र (42) और उसका दोस्त ललित (38) निवासीगण ग्राम नौगांव थाना स्यौहारा जिला बिजनौर रावली महदूद में सुखवीर सिंह के मकान में कुछ वर्षों  से किराये पर रह रहे थे। दोनों एक कंपनी में कार्यरत थे। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे सुखवीर सिंह निवासी रावली महदूद ने सूचना दी कि धर्मेंद्र ने अपने साथी ललित की सोते समय सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी है।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मकान मालिक के सामने ही आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। सुखवीर सिंह की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। शव को कब्जे में लेते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here