हरिद्वार, पथरी थाना पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित 13लोगो पर किया मुकदमा दर्ज

0
52

हरिद्वार, कल देर रात थाना पथरी क्षेत्र बहादुरपुर जट मे उस समय हंगामा हो गया जब पूर्व प्रधान और एक अन्य गुट से राजनीति के चलते बहस हो गई देखते देखते दोनो गुटो मे जमकर मारपीट हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया वही 13 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया

मिली जानकारी अनुसार बाहदुरपुर जट मे पूर्व प्रधान विकास और गांव के दुसरे गुट से राजनीति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था लेकिन कल राजनीति को लेकर दोनो गुट आमने सामने आ गए जिसके बाद दोनो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे चले जिसमे कई लोग घायल भी हुए वही दोनो ने अपने मेडिकल कराने के बाद तहरीर दी जिसमे अंजू देवी ने पूर्व प्रधान विकास कुमार पुत्र राजा राम गगन पुत्र चरण सिंहकार्तिक पुत्र सो सिंह, विकास कुमार की तहरीर पर जतिन चौधरी, हर्ष चौधरी, रजत चौधरी के खिलाफ और लोकेश की तहरीर पर जितिन, हर्ष, रजत, सहज, शुभम राठी, अवधेश, शुभम निवासी गण सभी बहादरपुर जट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया दो पक्षों में मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here