हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में दानपात्र और तीन दीपक चोरी हो गए वही इसकी सूचना चौकी जगजीतपुर को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है वहीं एक युवक सीसीटीवी में कैद हो गया
मिली जानकारी अनुसार पायलट बाबा आश्रम में दिवाली की रात दानपात्र से रुपए और तीन दीपक चोरी हो गए वही सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है वही इसकी सूचना आश्रम के प्रबंधक दुष्यंत कुमार मोहनी ने जगजीतपुर चौकी प्रभारी खमेंद्र गंगवार को दी पुलिस के मुताबिक आश्रम के दानपात्र से कुछ रूपए वही तीन पीली धातु के दीपक और आश्रम से टंकी चोरी कर ली गई जांच जारी है