हरिद्वार, करोनो बीमारी ने एक बार फिर से पैर पसार लिए हैं वही भारत में अब तक नए वैरीअंट के कई मरीज मिल चुके हैं आज रुड़की में एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया पुलिसकर्मी की आइसोलेट कर दिया गया है पुलिसकर्मी कोई बाहर जाने खबर नहीं है
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी हरिद्वार में एक प्रशिक्षण था। जिसके लिए 29 दिसंबर को उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी।सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल ने बताया कि पुलिसकर्मी की आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव आई है। पुलिसकर्मी हरिद्वार में प्रशिक्षण ले रहा था।
सीएमएस ने बताया कि 29 दिसंबर को 29 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए थे। जिसमें केवल एक पॉजिटिव आया है।कोरोना के इस वैरीयंट की जांच कराने के लिए जेनेटिक सिक्वेंस के लिए सैंपल दिल्ली भेजा जाएगा। जिससे पता चल सके कि यह कोरोना का कौन सा वैरिंट है।