हरिद्वार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हत्या आरोपी गिरफ्तार

0
44

हरिद्वार,हरिद्वार में देर रात हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल संदीप की गोली मारकर हत्या कर फरार हुए बदमाश अंशुल को कॉम्बिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस ने रोड़ी बेलवाला मैदान से ढूंढ निकाला ।आरोपी के हाथ पर भी गोली लगने की बात सामने आई है ।फिलहाल उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वही इसकी जानकारी हरियाणा पुलिस के अफसर को भी दे दी है जिसके बाद हरियाणा पुलिस हरिद्वार पहुंच गई है

मिली जानकारी अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ समय पहले बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। बदमाशों की लोकेशन हरिद्वार में मिलने पर गुरुवार को क्राइम ब्रांच के आठ पुलिसकर्मियों की टीम यहां पहुंच गई।

बदमाशों को पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को दबोच लिया। इसी बीच अचानक एक बदमाश ने जुराब से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। एक गोली क्राइम ब्रांच के सिपाही एवं चालक संदीप (38) की कनपटी में जा लगी। आननफानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर फरार हुए बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम जुट गई थी ।देर रात हरियाणा पुलिस और हरिद्वार पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग करते हुए आरोपी अंशुल को रोड़ी बेलवाला से दबोच लिया।

जिसकी बाएं हाथ की कोहनी पर भी गोली लगी हुई है ,उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया । कॉस्टेबल को गोली मारने के बाद हरियाणा पुलिस ने भी फायर किए थे,तभी उसे गोली लगी थी,गोली लगने के कारण ही वह भाग नही पाया था।सूत्रों की माने तो वारदात में इस्तेमाल हुआ पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here