हरिद्वार, एसएसपी अजय सिंह के द्वारा चलाए गए नशे के विरुद्ध अभियान में हर बार पुलिस को एक नई कामयाबी मिल रही है वही कल देर रात रुड़की क्षेत्र के थाना गंग नहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को नशे के इंजेक्शन और कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया
मिली जानकारी अनुसार हरिद्वार क्षेत्र में पनियाला कट हाईवे के पास से अभियुक्त अफजल अहमद पुत्र जीशान अहमद निवासी ग्राम टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी अपनी मोटर साइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर पर सहारनपुर से नशीली दवाइयां लेकर हरिद्वार बेचने जा रहा है वही पुलिस ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया लेकीन आरोपी पुलिस को देख भागने लगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से 16,080 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व 500 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ।*