हरिद्वार, मोहब्बत और जंग में सब कुछ जायज होता है आज तक आपने सुना होगा कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को पाने के लिए चांद सितारे तोड़ने तक को भी तैयार हो जाता है वही ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से है जहां पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से तमंचा देखने की ख्वाहिश रखी प्रेमिका को तमंचा दिखाने जा रहे एक युवक को पुलिस ने बीच रास्ते में दबोच लिया। पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार आज शाम के समय पुलिस सलेमपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह वापस जाने लगा तो पुलिसकर्मियों को कुछ शक हुआ। तो कुछ दूर पीछा करने के बादयुवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक तमंचा बरामद हुआपुलिस ने पूछताछ की तो आरोपित ने अपना नाम मोहित बताया। तमंचे के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में उसकी प्रेमिका रहती है। उसने तमंचा देखने की जिद की थी। जिस पर तमंचा लेकर उसे दिखाने के लिए जा रहा था। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपित का चालान कर दिया। पुलिस ने युवक की बाइक को भी सीज कर दिया।