हरिद्वार, अक्सर देखा गया है कि रुड़की के गंग नहर नीले पुल से कितनों ने अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया है उसके बावजूद भी आज तक उस पुल पर पुलिस का कोई पहरा नहीं हुआ वही आज एक बार फिर रुड़की के नीले फूल से एक प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पानी में छलांग लगा दी वहीं आसपास के लोगों ने उनको बचाने के लिए पानी में कूद गए लेकिन दोनों में से किसी को भी नहीं ढूंढ पाए जिसकी सूचना कोतवाली गंगनहर थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से तलाश जारी की लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिला
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह रुड़की के नीले पुल पर सुबह के 7.30बजे एक प्रेमी जोड़ा बहा आया और अपनी बाइक खड़ी कर दी इससे पहले कि कोई सुन पाता दोनों ने एक दूसरे हाथ पकड़कर पानी में छलांग लगा दी आसपास के लोगों ने शोर मचाया वहीं कुछ लोग तो उनको बचाने के लिए पानी में कूद गए लेकिन उन दोनों का कोई पता नहीं चला गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान सुधांशु निवासी सलेमपुर, कोतवाली गंगनहर के रुप में की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गंगनहर में युवक के साथ कूदने वाली लड़की नाबालिग है और कृष्णानगर गंगनहर कोतवाली निवासी है। वहीं घटना की जानकारी होने पर युगल के स्वजन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बताया गया है कि सुधांशी इंटर की पढ़ाई कर चुका है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों की तलाश जारी है।